समस्तीपुर, जुलाई 31 -- समस्तीपुर। बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं समस्तीपुर के तत्कालीन डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वर्तमान में वह तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त के सचिव पद पर कार्यरत है, जिनपर वित्तीय लापरवाही समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने 19 फरवरी 2024 से 5 मार्च 2025 तक विभागीय बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश के बावजूद समस्तीपुर जिला परिषद का 15वें वित्त आयोग एवं छठे राज्य वित्त आयोग द्वारा आवंटित राशि में बहुत कम खर्च किया। इस संबंध में पंचायती राज विभाग ने 24 मार्च 2025 को आरोप पत्र गठित कर संदीप शेखर प्रियदर्शी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए भेजा। इस आलोक में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन प्रियदर्शी ने अपना स्पष्टीकरण समर्पित नहीं किया। इसके बाद ...