बक्सर, दिसम्बर 2 -- पेज तीन के लिए ----- शिकायत बड़ी दवाब के बाद दो किस्त में तीस हजार रुपये वापस किया फर्जी केस में अभियुक्तकरण असत्य करने को दिये थे रुपये बक्सर, हमारे संवाददाता। तत्कालीन एसडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशासनिक कार्यवाही के लिए एसपी शुभम आर्य ने शाहाबाद डीआईजी के पास प्रतिवेदन भेजा है। साथ ही इसकी सूचना सचिव गृह विभाग-सह-द्वितीय अपीलीय प्राधिकार दी है। इसके साथ ही बक्सर में पदस्थापित रहे रीडर (सिपाही) मो़ सैफुल अंसारी(वर्तमान में नवगछिया) से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। बता दें कि राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव निवासी शरदेन्दु राय ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां के परिवाद दायर किया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि राजपुर थाना कांड संख्या 405/23 में फर्जी केस में अभियुक्तकरण असत्य करने के लिए तत्कालीन एसडीपी...