सोनभद्र, नवम्बर 6 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में फर्जी शासनादेश के आधार पर तथाकथित कई शिक्षकों की तरफ से वेतन भुगतान और सेवा संबधी कई लाभ लेने के मामले में जनपद के तत्कालीन डीएआईओएस व आशुलिपिक समेत सात लोगों के खिलाफ राबर्ट्सगंज कोतवाली में पुलिस ने गुरुवार की शाम मुदकमा दर्ज कर लिया। डीआईओएस जयराम सिंह की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुसिल को दिए तहरीर में डीआईओएस जयराम सिंह ने आरोप लगाया कि कुकूटरचित व फर्जी शासनादेश के आधार पर गुलाब, ओम प्रकाश सिंह, राकेश श्रीवास्तव तथाकथित सहायक अध्यापक, जंग बहादुर सिंह इंटर कालेज शाहगंज का वेतन भुगतान किया गया है। वेतन भुगतान के सम्बन्ध में फर्जी शासनादेश को आधार बनाकर वेतन भुगतान एवं सेवा सम्बन्धी अन्य लाभ प्रदान किया गया, लेकिन प्रकरण संज्ञानित होने के पश्चात तत्कालीन जि...