पिथौरागढ़, सितम्बर 23 -- पिथौरागढ़। जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले तीन लोगों पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, टकाना निवासी 75 वर्षीय अनूली देवी, बास्ते निवासी 21 वर्षीय राधा बिष्ट और बुंगा निवासी 17 वर्षीय कवीन्द्र को परिजन घायल अवस्था में अस्पताल लेकर आए। इमरजेंसी में तैनात एमओ डॉ. पूजा ने तीनों का उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...