लातेहार, सितम्बर 13 -- प्रतिनिधि। बरवाडीह के मोरवाई पंचायत अंतर्गत ततहा सतबहिनी नदी से बहते पानी के बीच छात्र और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आने - जाने को विवश हैं। कभी भी छात्रो और ग्रामीणों के साथ नदी में कोई हादसा हो सकता है,क्यों कि बारिश होने के बाद नदी में बाढ़ आ जाती है। बारिश के दौरान नदी पार करने से अचानक ज्यादा पानी हो जाने की संभावना बन जाती है, लेकिन इस नदी में पुल बनाने की तरफ कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। ग्रामीणों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी है। मुखिया आशीष कुमार सिंह ने बताया कि उस नदी से हमेशा कई छात्र ततहा से झरना और मोरवाई स्कूल में पढ़ने जाते हैं। वहीं ग्रामीण भी नदी से होकर आना - जाना करते हैं। उन्होंने बताया कि जब नदी में ज्यादा बाढ़ आ जाता है तो नदी से होकर छात्रो और ग्रामीणों का आना - जाना पूर्णतः ब...