मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- गायघाट। खजुरी स्थित विधायक निरंजन राय के आवास पर रविवार को पान-स्वांसी, तांती-ततमा समाज की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष रामचरित्र दास तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष संतोष दास ने किया। वक्ताओं ने ततमा समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की। विधायक निरंजन राय ने कहा कि ततमा समाज को अनुसूचित जाति और विधानसभा चुनाव में राजनीतिक हिस्सेदारी मिले, इसके लिए वे भरपूर प्रयास करेंगे। इस मौके पर महादेव दास, नवल दास, मांझी दास, महावीर दास, रामरती देवी, विपराज दास, सुखनंदन दास, सूरज दास आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...