जमशेदपुर, फरवरी 12 -- पुलिस ने गैंगस्टर सलमान के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की है। सीतारामडेरा थाना में डीएसपी भोला प्रसाद के बयान पर केस दर्ज किया गया है। इसमें उसे तड़ीपार का उल्लंघन का आरोपी बनाया गया है। इसके बाद उसे सीसीए की कार्रवाई के तहत जेल में रहना पड़ेगा। यह तबतक प्रभावी रहेगा, जबतक की उसका रिन्यूअल नहीं होता। प्रत्येक 3 माह में जेल में बंद अपराधियों के सीसीए का रिन्यूअल होता है। यदि सलमान को बाहर निकलना होगा तो इसके लिए उसे हाईकोर्ट की शरण में जाना होगा और सीसीए को चुनौती देनी होगी। सलमान के खिलाफ शहर के विभिन्न स्थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि सलमान तड़ीपार होने के बाद भी शहर आकर परिवार से मिलता है। इसके आधा पर छापेमारी कर पुलिस ने उसे दबोचा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...