चम्पावत, मई 8 -- बाराकोट ब्लॉक के तड़ीगांव इजड़ा मोटर मार्ग में तेज बारिश के चलते कई स्थानों पर मलबा आ गया है। सड़क पर जगह-जगह रोड़े और कीचड़ फैलने से दोपहिया वाहनों की आवाजाही जोखिम भरी हो गई है। स्थानीय ग्रामीण दीपक सिंह माहरा, राजेंद्र माहरा, प्रकाश चंद्र, दिनेश सिंह ने बताया कि बारिश के बाद मार्ग की स्थिति बेहद खराब हो गई है। बताया कि बारिश से कनियाना के समीप तीन चार स्थानों पर मलबा आ गया था। लोनिवि ने मशीन भेजकर वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क तो खोल दी, लेकिन रोड़े और कीचड़ होने से हर वक्त खतरा बना है। बताया कि शादी का सीजन होने से वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की सफाई कर मार्ग को सुचारू करने की मांग की है। इधर लोनिवि के ईई हितेश कांडपाल ने बताया मोटर मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया...