मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच में मंगलवार को संध्याकालीन ईएनटी ओपीडी में करीब 5:30 बजे तक कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा। ओपीडी के बाहर दर्जनों मरीज कतार में इंतजार करते रह गए। आखिरकार उन्हें बिना इलाज के ही लौटना पड़ा। गायघाट के मरीज राजू पंडित गले के दर्द से छटपटा रहा था, लेकिन उसे भी इलाज नहीं मिला। उसकी पत्नी ने बताया कि सोमवार की शाम उसके पति राजू को दो उल्टियां हुई। उसके बाद बोली बंद हो गई। गले में जोड़ का दर्द होने लगा। पीएचसी में दिखाया। वहां से डॉक्टर ने मेडिकल रेफर कर दिया। दोपहर में इमरजेंसी में डॉक्टर से दिखाया। कुछ इलाज कर ईएनटी के पास भेजा गया। यहां चार बजे से ओपीडी के बाहर खरे रहे, कोई डॉक्टर नहीं मिला। मरीज को दर्द अधिक हो रहा है। आवाज नहीं निकल रही। परिवार का आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है कि ...