शहडोल, अगस्त 9 -- मां तो मां होती है। ममता केवल इंसानों में ही नहीं, बल्कि जानवरों में भी उतनी ही गहरी होती है। इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला, जब एक मादा भालू अपने घायल शावक को बचाने के लिए घंटों सड़क पर संघर्ष करती रही। इस घटना का वीडियो आने-जाने वाले लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।चुहरी-जैतपुर मार्ग की घटना दरअसल, शहडोल जिले के चुहरी-जैतपुर मार्ग पर बाड़ी नाले के पास एक घटना घटी। रात के समय एक मादा भालू अपने तीन शावकों के साथ सड़क पार कर रही थी, तभी एक अज्ञात गाड़ी की टक्कर से उसका एक शावक गंभीर रूप से घायल हो गया। मादा भालू अपने घायल शावक को उठाने के लिए करीब एक घंटे तक सड़क पर डटी रही, लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही।लग गया लंबा जाम इस दौरान उसके साथ दो अन्य शावक भी थे, जिसके कारण सड़क पर लंबा जाम लग गय...