नई दिल्ली, मई 19 -- यूपी के कानपुर के उर्सला में डॉक्टर और नर्सों की लापरवाही ने भाजयुमो नेता की मां की जान ले ली। बीमार महिला को भर्ती करने के बाद भी परिजनों को घंटों दौड़ाया जाता रहा। इलाज से पहले बाजार से डस्टबिन खरीद कर लाने को कहा गया। दिखाने के लिए सिर्फ ड्रिप चढ़ा दी गई। घंटों इंलाज न मिलने पर वृद्धा की हालत गंभीर हो गई तो एक सीनियर डॉक्टर के आने पर किसी तरह इलाज शुरू हुआ पर तब तक देर हो चुकी थी। बुजुर्ग महिला ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। लापरवाही में फंसे डॉक्टर व दो नर्सों के निलंबन की संस्तुति की गई है। लाटूश रोड निवासी भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री नीतीश सोनकर व व्यापारी प्रवेश सोनकर की मां माया देवी को कमजोरी के चलते शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे उर्सला अस्पताल लाया गया था। डेढ़ घंटे तक व्हीलचेयर पर ही बैठाए रखा गया। मिन्नतों के...