बुलंदशहर, अगस्त 24 -- मौसम हर पल करवट बदल रहा है। अब रविवार को तड़के तक बारिश का सिलसिला बना रहा। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। इससे लोगों को गर्मी में राहत मिली, लेकिन दोपहर के समय धूप-छांव के बीच गर्मी झेलनी पड़ी। शाम तक बारिश के बादल मंडराते रहे। न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है अभी करीब एक सप्ताह तक तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ बारिश का मौसम बना रहने की संभावना है। मौसम में रोजाना बदलाव हो रहा है। कभी गर्मी परेशान कर रही है तो कभी बारिश से मौसम सुहाना हो रहा है। अब शनिवार शाम से बारिश का सिलसिला शुरु हुआ। देर रात तक रिमझिम बारिश होती रही। रविवार को तड़के तक बारिश रूक-रूककर बारिश हुई। सुबह के समय हवाओं के साथ बादल छाए रहे। इससे गर्मी का असर कम हुआ तो लोगों ने गर्मी ...