हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस। कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार को तड़के से लेकर सुबह तीन घंटे तक शहर में बादल जमकर बरसे। पूरे दिन निकली हल्की धूप के बीच आसमान में बारिश के बादल लदे खड़े रहे। शाम को भी हल्की बूंदा-बांदी हुई। इससे मौसम काफी सुहाना बना रहा। तापमान में गिरावट रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश की वजह से शहर की घनी आबादी में एक मकान गिर गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। शहर में जगह-जगह भीषण जलभराव होने की वजह से लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग द्वारा गुरुवार को जिले में मौसम बिगड़ने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की थी। तड़के से ही मौसम खराब रहा और झमाझम बारिश हुई। तड़के स...