शामली, जुलाई 1 -- सोमवार तडके तीन बजे हुई झमाझम बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से दिनभर राहत रही। सुबह के पांच बजे तक झमाझम बारिश हुई। इसके बाद रुक रुककर सुबह 11 बजे तक बूंदाबांदी हुई। तड़के झमाझम बारिश से शहर में जलभराव की स्थिति बनी लेकिन सड़के खाली होने के कारण पानी जल्द ही उतर गया। दिन भर काले बादल रहे। जिससे मौसम सुहावना हो गया। शाम के समय फिर से बूंदाबांदी शुरू हो गई। रविवार को बारिश के बाद आसमान में घटा छायी रही। सोमवार की तड़के करीब तीन बजे आसमान में फिर से काले बादल छा गए और झमाझम बारिश हुई। सुबह के पांच बजे तक झमाझम बारिश हुई। इसके बाद बारिश की रफ्तार धीमी हो गई। इसके बाद सुबह 11 बजे तक रुक रुकर बूंदाबांदी हुई। झमाझम बारिश से शहर के कबाड़ी बाजार, माजरा रोड, नेहरु मार्किट आदि में सड़कों पर पानी भर गया लेकिन बाजार बंद होने के कारण पान...