बुलंदशहर, जनवरी 30 -- मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। जहां सुबह-शाम शीतलहर चल रही है। वहीं ठंड से लोगों की कंपकपी छूट रही है। दोपहर में धूप से ठंड में राहत मिल रही है। अब बुधवार को एक बार फिर मौसम ने करवट बदली। तड़के से ही घना कोहरा छए रहने से दृश्यता कम रही। सुबह नौ और घना तक कोहरा छाए रहने से लोगों को राहत नहीं मिल सकी। कोहरे के चलते वाहन चालक लाइट और इंडीकेटर जलाकर सफर करते नजर आए। हालांकि सुबह ही धूप निकली, लेकिन धुंध के चलते सूर्यदेव बादलों में छिपे रहे। दोपहर के समय तेज धूप निकलने पर मौसम साफ हुआ और धूप से राहत मिली। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री पर रिकार्ड किया गया। जिले में सुबह-शाम जबरदस्त ठंड पड़ रही है। लोग सर्दी से कांप रहे हैं, मगर दोपहर के समय तेज धूप से ठंड में राहत मिल पा रही है। वहीं बुधवार को सुबह ए...