शामली, जनवरी 23 -- शुक्रवार को तड़के करीब चार बजे से बूंदाबांदी के साथ सर्दियों की पहली बारिश शुरू हो गई। आसमान में बार-बार चमकती बिजली और जोरदार कड़कड़ाहट के बीच हुई बारिश ने पूरे क्षेत्र का मौसम एकाएक बदल दिया। पिछले दो दिनों से लगातार निकल रही धूप के कारण मौसम में आई हल्की गर्माहट पर बारिश ने पूरी तरह ब्रेक लगा दिया और ठंड एक बार फिर बढ़ गई। तेज और लगातार होती बारिश के चलते नगर के बाजारों में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। आम दिनों में जहां सुबह होते ही दुकानें खुलने लगती हैं और आवाजाही बनी रहती है, वहीं बारिश के कारण अधिकतर दुकानों के शटर गिरे रहे और ग्राहक न के बराबर दिखाई दिए। बारिश शुरू होते ही कस्बे की बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गईं। कई घंटों तक बिजली न आने के कारण घरों के इन्वर्टर डाउन हो गए और पूरे कस्...