छपरा, अगस्त 9 -- नदियों का जलस्तर घट रहा लेकिन समस्या बरकरार तिरपाल या सामूहिक किचेन की जरूरत जता रहे लोग डोरीगंज। गंगा, सरयुग व सोन के जलस्तर में कमी आई है जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ले रहे हैं, लेकिन अभी भी समस्या गंभीर ही बनी हुई है। बाढ़ के पानी में कमी धीरे धीरे होने से लोग सशंकित हैं। ग्रामीण बताते हैं कि वर्ष 2016 में भी इसी तरह हुआ था। कहीं इस बार पुनरावृत्ति न हो जाए, क्योंकि सारा लक्षण 2016 वाला ही है। अभी भी तटीय इलाकों के गांवों या दियारे में बाढ़ का पानी फैला हुआ है। नदी का जलस्तर घटने से पानी की ऊंचाई में कमी आई है। फिर भी जिला प्रशासन द्वारा सूखा राशन तक बाढ़ प्रभावित इलाकों में वितरण नहीं कर सकी। तिरपाल या सामूहिक किचेन तो दूर की बात है। फसलें हुई बर्बाद, मवेशियों के चारे की हो रही चिंता बाढ़ के पानी से दियारे व तटीय ...