प्रयागराज, अगस्त 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में बाढ़ के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। तटवर्ती इलाकों के 27 थानाक्षेत्रों में कुल 88 बाढ़ राहत चौकियां स्थापित की गई हैं। चौकियों में चौबीस घंटे सिविल पुलिस, जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पीएसी की तैनाती रहेगी। प्रतिसार निरीक्षक और प्रभारी जल पुलिस बाढ़ग्रस्त व संवेदनशील इलाकों में गश्त कर स्थिति का जायजा लेंगे। साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगों को निकालकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। बाढ़ चौकियों में सहयोग के लिए एक कंपनी पीएसी व एसडीआरएफ की टीम भ्रमणशील रहेगी। चौकियों में मोटर बोट, लाइफ ब्वॉय, लाइफ जैकेट, नेट फिशिंग, नायलॉन रस्सा, लालटेन, टार्च फोरहेड, ड्रेगन, लाइट, सोलर, लाइटिंग सिस्टम, मेगाफोन, गोताखोरी उपकरण आदि उपलब्ध हैं। साथ ही टी-शर्ट, ...