श्रावस्ती, जुलाई 26 -- श्रावस्ती, संवाददाता। बाढ़ से बचाव के लिए परसा डेहरिया, तिलकपुर में स्थित तटबन्ध का विस्तार किया जाएगा। इसके तहत परसा डेहरिया तिलकपुर तटबंध को भाखला सेतु के गाइड बांध से जोड़ा जाएगा। विस्तारीकरण की परियोजना तैयार कर शासन को भेजी गई है। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने शनिवार को विकास क्षेत्र हरिहरपुररानी के परसा डेहरिया स्थित तिलकपुर तटबन्ध का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तटबन्ध पर कराए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। राप्ती नदी के बाएं तट पर परसा डेहरिया तिलकपुर तटबन्ध की टेल पर स्थित ग्राम तिलकपुर की भाखला सेतु के गाइड बांध से दूरी 1350 मीटर है। राप्ती बैराज के डाउन स्ट्रीम में नदी का जलस्तर 129.700 के ऊपर प्रवाहित होते ही भंगहा-तिलकपुर, मल्हीपुर मार्ग के ऊपर से पानी का बहाव शुरू हो जाता है। इससे तिलकपुर व अन्य ...