कटिहार, जुलाई 13 -- सालमारी। बिहार सरकार आपदा प्रबंधन के संयुक्त सचिव नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी ने बलिया बेलोन क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत अंतर्गत गमहारगाछी में महानंदा नदी से तटबंध को खतरा उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा का जायजा लेते हुए कहा की जरूरत पड़ी तो फ्लड फाइटिंग के तहत कार्य होगा। इस अवसर पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता से बात कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत मिली थी कि स्थल जांच कर स्थिति से अवगत हुए। महानंदा की धारा तटबंध से कुछ दूरी पर बह रही है। ऐसे में कटाव का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने बताया की यहां की वर्ष पहले कटाव रोधक कार्य हुआ है। इस का लाभ भी मिला। उक्त स्थल पर इस वर्ष भी कटाव रोधक कार्य कराने की गुहार लगायी गयी थी। लेकिन विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं ...