कटिहार, जनवरी 24 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि शहर सुरक्षा तटबंध के सुदृढ़ीकरण एवं तटबंध सड़क के कालीकरण का कार्य इस वर्ष दिसंबर माह तक हर हाल में पूरा करा लिए जाने का निर्देश जल संसाधन विभाग ने दिया है। सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि इस योजना को लेकर 14 करोड़ 82 लाख की प्राक्कलित राशि को स्वीकृत की गई है। काढ़ागोला बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अधीन शहरी सुरक्षा तटबंध सुदृढ़ीकरण का कार्य होना है। 0.00 किमी से 5.0 किमी की लंबाई में शहरी सुरक्षा तटबंध का काम किया जाना है। विभागीय स्तर से कार्य संबंधी सभी औपचारिकता पूरी कर निर्धारित समय सीमा के भीतर काम पूरा करा लिए जाने का निर्देश दिया गया है। योजना मद की प्राक्कलित राशि का आवंटन भी कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...