बिहारशरीफ, जून 30 -- तटबंध मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति से भड़के किसान कमरथू के पास क्षतिग्रस्त तटबंध के मरम्मत कार्य पर लगायी रोक कहा, मिट्टी की जगह बालू से भरे बोरे रख की जा रही मरम्मत अच्छी तरह तटबंध की मरम्मत कराने की उठायी मांग फोटो 30करायपरसुराय01- कमरथू के पास लोकाइन नदी के टूटे तटबंध के पास जुटी ग्रामीणों की भीड़। करायपरसुराय, निज संवाददाता लोकाइन नदी के उफान में 20 जून को प्रखंड क्षेत्र के कमरथू गांव के निकट तटबंध टूट गया था। अबतक क्षतिग्रस्त तटबंध की अच्छी तरह से मरम्मत नहीं की गयी है। हद तो यह कि मिट्टी की जगह बालू से भरे बैग रख दिये गये हैं। इतना ही नहीं मरम्मत काम भी कछुआ की गति से चल रहा है। इससे नाराज किसानों ने सोमवार को तटबंध के पास जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं मरम्मत कार्य को बंद करा दिया। किसानों का स्पष्ट कहना था कि ख...