दरभंगा, जून 24 -- गौड़ाबौराम। जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने पश्चिमी कोसी तटबंध पर बसे लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। विभाग के इस आदेश के आलोक में दरभंगा के अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) ने बिरौल एसडीएम व एसडीपीओ को पत्र भेजकर पश्चिमी कोसी तटबंध पर अवैध रूप से बसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर कराये जाने के अलावा तटबंध को अतिक्रमणकारियों से पूरी तरह मुक्त करने का आदेश दिया है। प्रधान सचिव के इस आदेश के आलोक में विभाग की ओर से पश्चिमी कोसी तटबंध पर सोमवार को ध्वनि विस्तारक यंत्र से अतिक्रमणकारियों को तटबंध खाली करने की सूचना दी। पश्चिमी कोसी तटबंध कार्य प्रमंडल क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता केके भंडारी ने बताया कि जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में पश्चिमी कोसी तटबंध के...