अररिया, नवम्बर 8 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि परमान नदी के किनारे तटबंध पर हाल के दिनों में किए गए बोल्डरिंग कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ माह पूर्व ही इस तटबंध पर बोलर्डिंग और सीमेंट से मजबूतीकरण का कार्य कराया गया था, लेकिन नदी में पानी आने के बाद ही निर्माण स्थल पर दरारें दिखाई देने लगी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुणवत्ता के अनुरूप कार्य नहीं हुआ। तकनीकी लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से जांच की मांग की है। बता दे की नदी में पानी उफान आने के बाद इन्हीं स्थानों पर पानी का अधिक दबाव रहता है क्योंकि इसी स्थान से पानी मुड़कर पूर्व की दिशा में बहती है नदी के मुड़ाव होने के कारण इस स्थान पर पानी का काफी दबाव रहता है । इधर फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार रंजन ने...