बगहा, फरवरी 26 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। सिकरहना तटबंध निर्माण विरोधी संघर्ष समिति चनपटिया-मझौलिया की ओर से मंगलवार को बकुलहर के संस्कृत कॉलेज के परिसर में धरना देकर विरोध किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया रामजी भगत ने किया। धरने को बारी-बारी से संघर्ष समिति के कई सदस्यों ने संबोधित किया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश क्रांति ने बताया कि तटबंध निर्माण पर रोक लगाने तथा गोपालपुर थाना कांड संख्या- 37/25 के झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर धरना व विरोध किया गया। उन्होंने बताया कि विगत कई माह से बांध निर्माण का विरोध हो रहा है, बावजूद प्रशासन या जनप्रतिनिधि का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। बांध निर्माण हो जाने से चनपटिया-मझौलिया क्षेत्र के लाखों की आबादी विस्थापित हो जायेगी। साथ ही सिकरहना के उत्तर तरफ के लौरिया-सिकटा के दर्जनों पं...