जहानाबाद, जून 18 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। जिले के बॉर्डर एरिया के ग्राम मोहम्मदपुर के पास पइन का तटबंध टूटे होने से दर्जनों ग्राम के लोगों को कृषि कार्य में परेशानी हो रही है। मालूम हो कि महमदपुर अरवल जिला के बॉर्डर पर स्थित है जो औरंगाबाद जिला में पड़ता है। इसी जगह से अमरा रजवाहा से एक पइन निकला है जो महम्मदपुर, हिक्षण बिगहा, पूरा कोठी, बेलावं मैंनपुरा सहित दर्जनों ग्रामों में सिंचाई का कार्य करता है। नहर में पानी आते ही महमदपुर ग्राम के समीप तटबन्ध टूट गया। जिसके कारण कृषि कार्य को लेकर किसानों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे तो महमदपुर औरंगाबाद जिला में पड़ता है लेकिन वहां से निकला हुआ पइन कलेर प्रखंड के पूरा कोठी, बेलावं, मैनपुरा सहित दर्जनों ग्रामों में आता है, जहां से लोग खेतों की सिंचाई का कार्य करते हैं। विग...