भभुआ, जून 29 -- पेज चार की फ्लायर की जोड़ खबर तटबंध टुटुने से किसानों को होगी क्षति भभुआ,हिन्दुस्तान संवाददाता। बरसात के मौसम में जिले में स्थित सोन उच्चस्तरीय नहर के क्षतिग्रस्त तटबंधों को लेकर क्षेत्र के किसान काफी चिंतित हैं। किसान विरेन्द्र सिंह, अरविन्द बैठा एवं सुदर्शन पासवान ने बताया कि बाढ़ की पानी से दबाव पड़ने पर अगर नहर का तटबंध टुट गया तो भारी क्षति होगी। किसानों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा गर्मी में मौसम में ही क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मति करा देनी चाहिए। ताकि किसानों की फसल एवं आसपास गांव के ग्रामीणों के समान की क्षति नहीं हो सके। किसानों का यह भी कहना है कि जिला प्रशासन एवं विभाग के वरीय अफसरों को भी अपने स्तर से विभागीय कार्यों की समीक्षा तथा अवलोकन करना चाहिए। पेज चार की खबर उमसभरी गर्मी से जीना हुआ मुहाल भभुआ। कड़ी घुप...