पटना, जून 21 -- नालंदा और जहानाबाद में छह स्थानों पर तटबंधों के क्षतिग्रस्त के मामले में सात अभियंताओं पर गाज गिर गयी। जल संसाधन विभाग ने इस मामले में एक कार्यपालक अभियंता और छह कनीय अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यही नहीं उच्चतर पदाधिकारियों के दायित्वों का विश्लेषण विभागीय स्तर पर किया जा रहा है। तत्पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी। सरकार इस मामले में किसी प्रकार की निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं करेगी। शनिवार को जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभागीय पर्यवेक्षण में पाया गया कि नालंदा व जहानाबाद में लोकाइन व भूतही नदी पर स्थिति तटबंधों की सुरक्षा को लेकर बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल एकंगरसराय के कार्यपालक अभियंता व संबंधित स्थलों के प्रभारी कनीय अभियंताओं की ओर से घोर लापरवाही बरती ...