महाराजगंज, जुलाई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रोहिन नदी के जर्जर तटबंध की मरम्मत एवं जालीदार ठोकर लगवाने की मांग को लेकर केवलापुर खुर्द के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि रोहिन नदी हर साल क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के लोगों के लिए तबाही लेकर आती है। लोग साल के आठ महीने बड़े सकून से बिताते हैं, लेकिन जैसे ही बरसात का सीजन आता है तो लोगों की अच्छी-खासी जिंदगी नरक बन जाती है। लोगों का कहना रहा कि खेती के सहारे मन में पाले अरमान बस चंद दिनों में ही टूटकर चकनाचूर हो जाते हैं। रोहिन नदी के जर्जर बांध पानी के दबाव को सह नहीं पाते हैं। ऐसे में आशियाने पर मंडरा रहे कटान के खतरे को भांपकर यहां के बाशिंदों की नींद उड़ गई है। यदि बांध टूटा तो सैकड़ों गांव के लोगों को जिंदगी तबाह हो जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों...