सुपौल, जून 30 -- किशनपुर, एक संवाददाता। पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर नौआबाखर पंचायत के वार्ड 5 परसाही गांव में सोलर प्लांट पिछले ढाई साल से खराब पड़ा है। इसके कारण शाम ढलते ही गांव में अंधेरा छा है। ग्रामीणों का कहना है कि तटबंध के भीतर कोसी नदी के बीच बसे गांव जहां बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है वहां सरकार द्वारा सोलर प्लांट लगाया जाता है। लेकिन विभागीय उदासीनता से करोड़ों रुपए खर्च के बाद भी कोसी दियारा क्षेत्र में बसे लोगों को इस सुविधा से वंचित रहना पड़ता है। बताया कि इसकी बार बार शिकायत संबंधित विभागीय अधिकारी से की गई, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। ग्रामीण सत्य नारायण सदा, देवनारायण सदा, मो. सैयद, रमेश सदा, अरविंद यादव, दुखी साह, कमलेश्वरी सदा, मो. शकील, मो. अफरोज, जागेश्वर साह, गंगाराम मंडल, ओमप्रकाश मंडल, भुवनेश्वर मंडल आदि ने ...