दरभंगा, जून 11 -- गौड़ाबौराम। कोसी नदी का पानी तटबंध के उपर से ओभर टॉप नहीं करे इसके लिए सर्तकता बरतते हुए जलसंसाधन विभाग ने पश्चिमी कोसी तटबंध के टॉप पर पांच फीट उंची डॉवेल निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश दिया है। बता दें जलसंसाधन विभाग के आदेशानुसार डॉवेल निर्माण का कार्य फिलहाल दरभंगा जिला के किरतपुर अंचल क्षेत्र स्थित पश्चिमी कोसी तटबंध के 32 किमी बिंदु से 42 किमी बिंदु के बीच हीं शुरू किया जायेगा जहां गत वर्ष कोसी नदी का पानी तटबंध के उपर से बहने लगा था। जो आगे चलकर भारी तबाही का कारक बना था। पश्चिमी कोसी तटबंध कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता केके भंडारी ने जल संसाधन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश की पुष्टि करते हुए बताया कि डॉवेल निर्माण कार्य योजना के तहत प्रथम चरण में पश्चिमी कोसी तटबंध के 32 किमी बिंदु छिलकोड़ा चौक से लेकर 42 किम...