सहरसा, फरवरी 8 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में तटबंध के अंदर निर्माणाधीन दो पंचायत सरकार भवन निर्माण पर रोक लग गई है। निजी जमीन सबंधित मामले में स्थानीय लोगों द्वारा दायर वाद के आलोक में जिला कोर्ट द्वारा स्टे आदेश जारी किया गया है। जिससे जिले के राजनपुर पंचायत सरकार भवन एवं झाड़ा पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य रूक गया है। कोर्ट के आदेश जारी होते ही भवन निर्माण विभाग द्वारा तुरंत ही कार्य पर रोक लगा दी है। जानकारी अनुसार भवन निर्माण विभाग द्वारा जिले में 33 पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य किया जाना है। जिसमें भवन निर्माण विभाग द्वारा 29 पंचायत सरकार भवन निर्माण का कार्य आदेश दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री द्वारा सभी पंचायत सरकार भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया है। पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य के लिए अंचल प्रशासन द्वारा एनओसी सहि...