सहरसा, अक्टूबर 29 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा चिरैया थाना क्षेत्र के चिरैया-कबीरपुर मुख्य सड़क पर एक तीखे मोड़ के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, अलानी पंचायत के वार्ड नंबर 12, बभनटोली गांव के दर्जनों ग्रामीण और बच्चे गांव के ही सिंटू सदा (40) के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर से गए थे। लौटते समय ट्रैक्टर सड़क पर चढ़ाने के दौरान अनियंत्रित होकर पास के 10 फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में पलट गया। चालक किसी तरह कूदकर बच निकला, लेकिन ट्रैक्टर पर सवार तीन बच्चे पानी में गिर गए। इस हादसे में छंगुरी सदा का 10 वर्षीय पुत्र रामजतन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उमेश सदा का पुत्र किशन कुमार (10) और वकी...