सुपौल, जुलाई 6 -- कोसी पीड़ित विकास प्राधिकार को पुनः स्थापित किया जाए सुपौल, वरीय संवाददाता एक तरफ चुनाव आयोग एक भी मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया से नहीं छूटने देने के प्रयास में है। जबकि कोसी तटबंध के अंदर हर साल कटाव होता है और हजारों लोग बेघर हो जाते हैं। जन्हिें जगह मिलती है, वह वहीं बस जाते हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता मन्नित रहमानी ने तटबंध के अंदर रहने वाले उन लोगों का सर्वे कर उनके पुनर्वासन का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा है कि सरकार लोगों का वोट तो लेना चाहती है, लेकिन उनकी सुध नहीं लेती। ऐसे में ये लोग खुद को ठगा महसूस करते हैं। दरअसल, रहमानी लगातार तटबंध के अंदर के गांव नया नगर, सितुहर, बेला, मुशरनीया व तेलवा आदि के ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं जान रहे हैं। इस बाबत रहमानी ने कहा कि सुपौल मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी ...