सहरसा, मई 27 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोसी तटबंध के अंदर कठडूमर पंचायत तहत दह आगर समीप वर्षों से कोसी की धारा बहती है। जिस कोसी नदी में अब आरसीसी पुल निर्माण की योजना बनाई जा रही है। जानकारी अनुसार पुल निर्माण के लिए अभियंता टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है और अब डीपीआर बनाया जा रहा है। जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया होते ही पुल निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। आरईओ के अभियंता के अनुसार दो सौ मीटर से अधिक लंबी पुल कआ निर्माण होगा। दह समीप कोसी नदी की धारा में पुल नहीं रहने से लाखों लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। हालांकि पानी कम होने पर स्थानीय लोगों द्वारा हरवर्ष चचरी पुल बनाकर आवागमन करते हैं। लेकिन जब कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने लगता है तो लोगों को नाव के सहारे आवागमन करना पड़ता है। खासकर इस नदी के कारण कोसी इलाके...