सहरसा, मार्च 19 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर के विधायक यूसुफ सलाहउद्दीन ने विधानसभा क्षेत्र की जन समस्याओं को विधानसभा के पटल पर रखा है। उन्होंने विधानसभा सत्र के प्रश्नकाल के दौरान गृह विभाग के मंत्री से सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के कोसी तटबंध के बाहर के निवासियों को कोसी तटबंध के अंदर स्थित चिरैया थाना में शामिल किए जाने को लेकर आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने कहा है कि चिरैया थाना क्षेत्र के कोसी तटबंध के अंदर स्थित है। जबकि सलखुआ प्रखंड के चानन, सांभर खुर्द के पंचायत का गांव तटबंध के बाहर है। जिसके कारण तटबंध के बाहर निवास करने वाले लोगों को कोसी नदी नाव से पार होकर चिरैया थाना जाना पड़ता है। जिससे लोगों को परेशानी भी होती है। साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण में भी चिरैया थाना को परेशानी है। अंत: तटबंध के बाह...