बिजनौर, अगस्त 6 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने बुधवार को मालन समेत अन्य नदियों के बढ़ते पानी की चपेट में आए गांवों का निरीक्षण किया। डीएम ने अधिकारियों को पीड़ितों की मदद, राहत समेत प्रबंधन के लिए दिशा निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि यूसुफपुर बाखर में तटबंध डेमेज होने से मालन नदी का पानी रावली सहित कई गांव में चला गया है। एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में तटबंध रिपेयर शुरू हो गया है। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि कुछ घरों में पानी चला गया है और किसानों की फसलों में भी पानी भर गया है। उन्होंने कहा कि एसडीएम को सर्वे करने के निर्देश दिए गए है ताकि नुकसान का मुआवजा मिल सकें। डीएम ने कहा कि राहत शिविर चल रहे हैं, जिन लोगों के घरों में पानी भर गया है वह राहत शिविर में चले जाएं। हालांकि देरशाम तक राहत शिविर में...