मुजफ्फरपुर, जून 23 -- औराई। प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली लखनदेई के टूटे पूर्वी तटबंध की मरम्मत को लेकर सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल डीएम सुब्रत कुमार सेन से मिला। समाजसेवी अखिलेश कुमार यादव ने डीएम को बताया कि लखनदेई के रामखेतारी, कोरियाही, राजखंड, बिशनपुर, औराई व छोटी सिमरी में टूटे हुए तटबंध की मरम्मत अति आवश्यक है। समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो औराई की सोलह पंचायतों के लोगों को परेशानी होगी। प्रतिनिधिमंडल में कृष्णदेव राय उर्फ चुन्नू राय, प्रमोद राय समेत अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...