सीतामढ़ी, अगस्त 12 -- शिवहर। संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में एडीएम मेधावी की अध्यक्षता में इससे जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में एडीएम ने जल संसाधन विभाग के बागमती कार्य प्रमंडल शिवहर के कार्यपालक अभियंता को बागमती तटबंध के मजबूतीकारण को लेकर बारिश के कारण तटबंध पर बने रेन कट का मरम्मत अभिलंब करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बिल्ली एवं चूहा द्वारा तटबंध में बनाए गए बिल का मरम्मत करने का भी निर्देश दिया गया। ताकि बागमती के जलस्तर में वृद्धि होने पर बाढ़ आने की स्थिति में तटबंध पर खतरा उत्पन्न न हो। एडीएम ने नदी जोड़ो परियोजना के तहत जिले में चल रहे बेलवा- मीनापुर लिंक चैनल निर्माण कार्य को लेकर जिन रैयतों का जमीन अधिग्रहण होना है। उनका सूची शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अ...