सीवान, जून 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में आपदा प्रबंधन की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को हुई। बैठक में बाढ़ को देखते हुए पूर्व तैयारी की उच्च स्तरीय समीक्षा की गई। बैठक में प्रभारी सचिव ने समीक्षा के दौरान तटबंधों की सुरक्षा, नावों की उपलब्धता, राहत शिविरों की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं व मानव रक्षक दवाओं आदि पर विशेष जोर दिया। प्रभारी सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर सभी तैयारी को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। ताकि बाढ़ की किसी भी स्थिति में जान-माल की क्षति को न्यूनतम किया जा सके। समीक्षात्मक बैठक में डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने आपदा प्रबंधन के लिए बाढ़ मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप की गई तैयारी का विस्तृत रूप से प्रस्तुतीकरण दिया। इस क्रम में डीएम ने बताया कि जिले में...