हाजीपुर, जुलाई 26 -- वैशाली जिले में तटबंधों की सुरक्षा एवं बाढ़ नियंत्रण कार्य के प्रति जल संसाधन विभाग पूरी तरह सतर्क तटबंधों की समुचित निगरानी एवं देखरेख हेतु चौबीसों घंटे गश्ती दलों की तैनाती सुनिश्चित कई स्थानों पर बाढ़ नियंत्रण के तहत सुरक्षात्मक कार्य कराए गए हाजीपुर। निज संवाददाता जल संसाधन विभाग द्वारा वैशाली जिले में बाढ़ की रोकथाम एवं तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। तटबंधों की सुरक्षा पर पैनी नजर रख जा रही है। निगरानी एवं देखरेख के लिए 24 घंटे गश्ती दलों की तैनाती कर दी गई है। यह जानकारी जिला जन सम्पर्क विभाग की प्रभारी पदाधिकारी शालिनी शर्मा ने दी है। बताया गया कि बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, लालगंज के अंतर्गत, गंगा नदी के बायें चैनल के बायें किनारे अवस्थिति ग्राम हवडाहा (प्रखंड मह...