कटिहार, जून 24 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर सोमवार को जिला समन्वय समिति एवं जिला टास्क फोर्स (आपदा प्रबंधन) की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन एनआईसी के सभागार में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड नोडल पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। बैठक में अपर समाहर्ता (आपदा) द्वारा पूर्व तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने तटबंधों की सुरक्षा, नदियों के जलस्तर की निगरानी, पर्याप्त संख्या में राहत सामग्री, सरकारी व निजी नावों, मोटर बोट, एम्बुलेंस और अन्य जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, राहत शिविरों की मरम्मत, साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, शौचालय व प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता ...