सीतामढ़ी, जून 1 -- सीतामढ़ी, हिसं। सोनबरसा प्रखंड के चार स्थानों पर तटबंधों का बाढ़ पूर्व तैयारी का निरीक्षण से संबंधित रिपोर्ट डीएम को सदर एसडीओ ने भेजा है। जिसमें अभियंताओं द्वारा किए कार्यों को संतोषजनक नहीं पाया गया। निरीक्षण में सहायक अभियंता,कनीय अभियंता,जल निस्सरण प्रमंडल व अंचल अधिकारी शामिल थे। एसडीओ आनंद कुमार ने बताया कि लखनदेई नदी के खाप खोपराहा पंचायत में बांध स्थल पर मरम्मत अधूरा पाया गया। वहां समुचित सामग्री भंडारण की आवश्यकता है। वहीं लखनदेई नदी के तटबंध के चार पांच स्थान पर अतिक्रमण पाया गया। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक पंचायत में नोडल प्रतिनियुक्त करने, चिकित्सा टीम व जीवन रक्षा टीम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेडिकल टीम की तैनाती करने का निर्देश दिया। कहा कि सहायक अभियंता जल निस्सरण प्रमंडल के द्वारा किया गया कार्...