पटना, जून 11 -- बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में लगने वाले समय में सुधार लाएं। इसके लिए पर्याप्त संसाधन जुटा लें। तकनीक का भी सहारा लें। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिये। उन्होंने बाढ़ प्रभावित 16 जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की। इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज एवं अररिया जिलों के जिलाधिकारी और सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मौसम सेवा केंद्र के निदेशक सीएन प्रभु ने आगामी मानसून और मौसम पूर्वानुमान से संबंधित जानकारी दी। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने कहा कि 14-15 जून से संभावित मानसून को देखते हुए...