महाराजगंज, मई 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम संतोष कुमार शर्मा ने जिला स्तरीय बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप एवं जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की। एक्सईएन बाढ़ खंड ने बाढ़ से पूर्व तैयारियों की विस्तृत कार्ययोजना का पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया। डीएम ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में नदियों के तटबंधों का स्थलीय निरीक्षण कर एक सप्ताह के अंदर अद्यतन स्थिति पर आख्या मांगी। जिले के कुल बीस प्रमुख तटबंधों की समुचित निगरानी के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया। जिससे बाढ़ एवं आपदा के समय उनसे तत्काल जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। डीएम ने अधिशासी अभियंता सिंचाई द्वितीय को निर्देश दिया कि बाढ़ के समय जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय पर बाढ़ नियंत्रण कक्षों की स्थापन...