महाराजगंज, अगस्त 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के महाव नाला के टूटने के बाद अन्य तटबंधों की मरम्मत,बसुदृढ़ीकरण को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है। अन्य तटबंधों पर हुए कार्यों की जांच की मांग उठने लगी है। जिले को बाढ़ के प्रभाव से बचाने के लिए इस वर्ष भी करीब डेढ़ दर्जन से अधिक तटबंधों के मरम्मत सुदृढ़ीकरण समेत अन्य कार्य कराए गए हैं। कहा जा रहा है कि सभी तटबंधों पर हुए कार्यों की शासन स्तरीय टीम तकनीकी रूप से जांच करे तो इसमें कई जिम्मेदार बेनकाब हो सकते हैं। महाव नाला पर इस वर्ष करीब 30 लाख खर्च किया गया। इसके बाद भी देवघट्टी के पास टूट गया। इसके बाद यहां तैनात जेई विवेक कुमार शुक्ला व विवेक कुमार भरद्वाज को हटाकर उनके स्थान पर जेई अमित कुमार, शशांक पांडेय व वसीम अहमद को महाव नाला की जिम्मेदारी दी गई है। संबंधित ठेकेदार का भुगतान भी रोक दि...