रामपुर, जुलाई 1 -- रामपुर। यूपी की सियासत के मुस्लिम चेहरे और सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां की पत्नी तजीन फात्मा और मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन के बयान ने सपा की अंदरूनी सियासत को गर्मा दिया है। तजीन फात्मा का बयान ऐसे वक्त में आया है जब राजनैतिक दलों में 2027 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शायद यही वजह है कि अखिलेश यादव को फ्रंट लाइन पर आकर सफाई देनी पड़ी है। लूट-डकैती और धोखाधड़ी में सजायाफ्ता आजम खां 18 अक्तूबर 2023 से सीतापुर की जेल में बंद हैं। चार दिन पहले उनकी पत्नी एवं पूर्व नगर विधायक तजीन फात्मा ने सीतापुर जेल में बेटे अब्दुल्ला के साथ आजम से मुलाकात की थी। जेल से बाहर आने पर मीडिया के सामने उन्होंने बड़े भावुक अंदाज में बयान दिया था। कहा था कि हमें किसी से कोई उम्मीद नहीं है, सिर्फ अल्लाह पर भरोसा है। उनके इस बयान...