पीलीभीत, जुलाई 6 -- बरखेड़ा में शनिवार देर रात तजियो का जुलूस (गश्त) निकाला गया। रात करीब ढाई बजे जब दौलतपुर तिराहे पर जुलूस पहुंचा, तो वहां ढोल बजाने को लेकर कम्पटीशन शुरू हो गया। जुलूस में शामिल किसी व्यक्ति ने कम्पटीशन जीतने वाले को 51 हजार पुरस्कार देने का माइक से एलान कर दिया। इससे वहां होड़ शुरू हो गई। बीच रोड पर कम्पटीशन शुरू होने से हाइवे जाम हो गया। पुलिस ने पहुच कर समझने का प्रयास किया पर मगर भीड़ मानने को तैयार नही हुई। इस पर पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया। देर रात के घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इंक्पेक्टर प्रदीप बिश्नोई ने बताया कम्पटीशन के दौरान सड़क पर जाम लग गया था। उसी को खुलवाया गया। शांति के साथ जुलूस निकलवाया गया है। किसी भी तरह का कोई विवाद नही हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...