खगडि़या, जुलाई 7 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के मानसी थाना क्षेत्र के कई जगह पर रविवार शाम मोहर्रम पर्व को लेकर ताजिया जुलूस निकाली गई है। मानसी बाजार में मुहर्रम पर्व को लेकर ताजिया जुलूस में सैकड़ों की संख्या में युवाओं के द्वारा लाठी,फरसा, गाजे बाजे के साथ लोहिया चौक से लेकर भगवती स्थान के आगे खुटिया बांध तक जुलूस निकाला गया। वही सैदपुर गांव में मुहर्रम पर्व को लेकर ताजिया के साथ कर्तव्य करते हुए हाईस्कूल मैदान पहुंचा। छोटी बलहा और खिड़निया गांव के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भी ताजिया जुलूस निकाला। मौके पर ाानसी बीडीओ राजीव कुमार, मानसी थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार, मानसी नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद पप्पू कुमार, वार्ड पार्षद हीरालाल यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष तेजनारायण यादव, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार निराला, संतोष कुमार, वरुण कुमार,...