रांची, सितम्बर 15 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी थाना क्षेत्र के खूंटी-रांची मुख्य पथ स्थित तजना नदी से सोमवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया। मृतका की पहचान मेलाटांड़ निवासी घूरा साहू की पत्नी 52 वर्षीय सोहरमनी देवी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शाम तक शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार, सोमवार को ग्रामीणों ने तजना नदी में एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना खूंटी थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव की पहचान होने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। व्रत के बाद लापता हुई थी महिला: मृतका के पति घूरा साहू ने बताया कि उनकी पत्नी ने रविवार को जिउतिया व्रत रखा था। सोमवार सुबह अन्य महिलाओं के साथ जिउतिया डाली का विसर्जन करने के बाद पारण क...